Delhi CGST & CX Zone

Central Board Of Indirect Taxes & Customs
Government of India, Ministry of Finance, Department of Revenue,

कर गाथा-कहानी राजस्व की का मंचन

(दिनांक 10.11.2022-14.11.2022)


 

वित्त मंत्रालय की सांस्कृतिक टीम ने अगरतला, त्रिपुरा (एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता) में आयोजित "अखिल भारतीय लघु नाटक प्रतियोगिता" में केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया, जहां 14 राज्य स्तरीय चैंपियन टीमें (सभी स्वर्ण पदक विजेता) द्वारा प्रदर्शन किया गया। हमारी टीम ने "कर गाथा-कहानी राजस्व की" का प्रदर्शन किया । टीम ने निम्नलिखित पुरस्कारों से सम्मानित किया:
प्रथम- बाल कलाकार {दीप्ति नेगी) प्रथम- सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन, दूसरा-सर्वश्रेष्ठ नाटक और तीसरा-सर्वश्रेष्ठ निर्देशन (सुश्री शुभागता कुमार} ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी। सीजीएसटी दिल्ली जोन, डीजीओवी एवं सीमाशुल्क के अधिकारियों पर गर्व है, जिन्होंने सीबीआईसी को गौरवान्वित किया है।