In a series of functions on Azadi ka Amrit Mahotsav, during ICONIC WEEK 6 to 12 June 2022 under MOF, a plantation Drive was organised on 6 to 7 June 2022 by CGST Delhi Zone at Dwarka Residential Complax, Kautilya Guest House & C.R. Building New Delhi.
आज़ादी का अमृत महोत्सव पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में वित्त मंत्रालय के अंतर्गत " प्रतिष्ठित सप्ताह 6 से 12 जून 2022 में 6 से 7 जून 2022 को जीएसटी सीजीएसटी दिल्ली जोन द्वारा द्वारा द्वारका आवासीय परिसर, कौटिल्य अतिथि गृह, केन्द्रीय राजस्व भवन, नई दिल्ली में पौधा रोपड़ अभियान का आयोजन किया गया था।