Delhi CGST & CX Zone

Central Board Of Indirect Taxes & Customs
Government of India, Ministry of Finance, Department of Revenue,

Vigilance Awareness Week 2021 organized in Central Revenue Building

केंद्रीय राजस्व भवन में सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2021 का आयोजन (26.10.2021- 01.11.2021)

 

Vigilance Awareness Week is observed every year on the birthday week of Sardar Vallabhbhai Patel, who is known as the 'Bismarck' of India.Patel was born on 31 October and is known to be a person of integrity and honesty.This year Vigilance Awareness Week was celebrated by CGST Delhi Zone from 26 October to 01 November 2021.During this, the Principal Chief Commissioner, Central Goods and Services Tax along with the Additional Director General, Directorate General of Vigilance (NZU) and his officers took an oath of integrity and the messages of the President of India, Vice President and CVC were read and two short plays related to the Conduct Rules were staged.

सतर्कता जागरूकता सप्ताह हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन वाले सप्ताह में मनाया जाता है, जिन्हें भारत का ‘बिस्मार्क' कहा जाता है। पटेल का जन्म 31 अक्टूबर को हुआ था और उन्हें सत्यनिष्ठ और ईमानदार व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। सीजीएसटी दिल्ली क्षेत्र द्वारा इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2021 तक मनाया गया। इस दौरान प्रधान मुख्य आयुक्त, केंद्रीय माल एवं सेवाकर ने अपर महानिदेशक, सतर्कता महानिदेशालय(एनजेडयू) एवं अपने अधिकारियों के साथ ईमानदारी की शपथ ली एवं भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सीवीसी के संदेशों को पढ़ा गया और आचरण नियमों से संबंधित दो लघुनाटिकाओं का मंचन भी किया गया।